उत्तराखण्ड

सोशल मीडिया पर उत्तरकाशी में सैकड़ों वाहनों के मलबे में फंसने की सूचना तथ्यहीन: मेहरबान सिंह बिष्ट

जिलाधिकारी उत्तरकाशी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अवगत कराया कि सोशल मीडिया पर उत्तरकाशी में सैकड़ों वाहनों के मलबे में फंसने की भ्रामक सूचना प्रसारित की जा रही है, जो कि असत्य और तथ्यहीन है।ज़िलाधिकारी ने यह भी बताया कि उत्तरकाशी जिला मुख्यालय व आस-पास के क्षेत्रों में गत रात्रि को हुई अत्यधिक वर्षा के बाद अब स्थिति सामान्य है। प्रशासन के द्वारा एहतियातन खतरे की आशंका वाले क्षेत्र को तुरंत ही खाली करा लिया गया था। प्रशासन के द्वारा गोफियारा के निकटवर्ती जल संस्थान के परिसर से लगे क्षेत्र में रहने वाले लगभग 50-60 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। वरूणावत की तलहटी में स्थित सभी इलाकों के लोगों को सतर्क कर दिया गया था। गंगोत्री मार्ग सहित उत्तरकाशी-घनसाली-तिलवाड़ा मार्ग पर यातायात सुचारू है।

Related posts

ED ने वर्द्धमान एजुकेशनल सोसायटी की एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्ति जब्त की

Uttar Prime

मुख्यमंत्री ने कृषि और उद्यान विभाग की बैठक की

Uttar Prime

डीएम ने बद्रीनाथ मास्टर प्लान कार्यो का किया स्थलीय निरीक्षण, निर्माण कार्यो की प्रगति को लेकर कार्यदायी संस्थाओं से ली जानकारी

Uttar Prime

Leave a Comment