प्रदेश में नए साल की तैयारियां जोरों पर हैं। मसूरी, नैनीताल, ऋषिकेश समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की आवाजाही और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन जुटा हुआ है। इसी क्रम में देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि मसूरी में नए साल के जश्न को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने पर्यटकों से यातायात और स्वच्छता के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया है। गौरतलब है कि क्रिसमस, विंटर कार्निवाल और नए साल के जश्न के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंचते हैं। ऐसे में पर्यटकों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को चाक-चौबंद करने में लगा हुआ है। भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस बल और होमगार्ड की अतिरिक्त टीमें तैनात की गई हैं। माल रोड समेत अन्य प्रमुख इलाकों में वाहन पार्किंग के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।