उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री आवास में विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने भेंट की

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री आवास में विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक ने भेंट की। इस अवसर पर हरिद्वार ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर को आगामी 25 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किए जाने पर चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा कॉरिडोर को विकसित करने के लिए जन प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों को शामिल किया जाएगा। अभी जो कार्य प्रस्तावित किए जा रहे हैं इसमें कॉरिडोर के क्षेत्र में आने वाले भवनों को ध्वस्त नहीं किया जाएगा। सौंदर्यीकरण का कार्य बिना ध्वस्त किए किया जाएगा। पौराणिक स्थलों के स्वरूप को भी यथावत रखा जाएगा। गंगा कॉरिडोर के तहत हरिद्वार और ऋषिकेश में ओपन स्पेस विकसित किया जाएगा। इससे स्नान पर्वों पर भीड़ का दबाव भी कम होगा और शहर में ट्रैफ़िक का आवागमन भी सुचारू हो सकेगा।

Related posts

मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी भ्रमण के दौरान शक्ति मंदिर एवं काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन कर देश, प्रदेश के विकास की कामना की

Uttar Prime

मुख्यमंत्री ने कृषि और उद्यान विभाग की बैठक की

Uttar Prime

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने “हर घर झंडा” अभियान की शुरुआत की

Uttar Prime

Leave a Comment