उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है। अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का निर्विवाद राजनैतिक जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को सुशासन दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सुशासन ही किसी देश के विकास की पहली सीढ़ी होती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में शासकीय आवास पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी कुशल प्रशासक, राजनीतिज्ञ और लोकप्रिय जन नेता के साथ महान वक्ता थे, जिन्हें समाज के सभी वर्गों के लोग सम्मान देते थे। श्री धामी ने कहा कि अटल जी उत्तराखण्ड राज्य के प्रणेता रहे हैं, उन्होंने न केवल उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण किया बल्कि राज्य विकास के लिए आधार भी तैयार किए।

Related posts

मुख्यमंत्री ने रिस्पना नदी के किनारे पौधारोपण किया

Uttar Prime

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कैम्प कार्यालय खटीमा में आम जनता से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी

Uttar Prime

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्रदेशभर में स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है

Uttar Prime

Leave a Comment