राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किए जा रहे पहले और दूसरे चरण के सभी कामों को 31 मार्च 2024 तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सभी सम्बन्धित विभागों को आपसी समन्वय से निर्माण कार्यों में आ रही समस्याओं का समाधान कर सभी कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा जिन कार्यों में सैद्धांतिक स्वीकृति दी जानी है उनके प्रस्तावों का परीक्षण कर जल्द स्वीकृति दी जाएं।