उत्तराखंड में अगले सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। बारिश और बर्फबारी का इंतजार करने वालों को नौ जनवरी का इंतजार करना होगा। उस दिन पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। इससे ठंड बढ़ने के साथ-साथ पर्यटकों को बर्फ का नजारा भी देखने को मिलेगा। लेकिन मैदानी इलाकों में बारिश के बाद कोहरे और गलन वाली ठंड से राहत मिलेगी। इससे पहले आज से अगले तीन दिन तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज (शनिवार) ऊधमसिंह नगर में घना कोहरा छाने का ऑरेंज और हरिद्वार जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विंटर बारिश न होने और मैदानी इलाकों में कोहरा बीते लंबे समय से परेशान कर रह रहा है। ऐसे में नौ जनवरी के बाद बारिश होने के बाद कोहरे से राहत मिलने के आसार हैं।