मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि भाजपा सरकार के नेतृत्व मे प्रदेश के हर वर्ग का उत्थान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए दिन-रात काम कर रही है। वे कोट़द्वार मंे आयोजित लाभार्थी सम्मान समारोह मंे बोल रहे थे। श्री धामी ने कहा कि आज देश के 140 करोड़ लोगों को किसी न किसी रूप में सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों पर परिवारवाद को बढावा देने का आरोप लगाया और कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने पिछले दस सालों मे देश के विकास के लिये अनेक काम किये हैं।