हरिद्वार में सावन माह की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा का आगाज हो गया है। इस वर्ष, लाखों शिवभक्त उत्तराखंड की ओर बढ़ रहे हैं, जैसे कि चारधाम यात्रा के लिए भी हो रहा है। हरिद्वार जिला प्रशासन ने कांवड़ यात्रा को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी में जुट गया है1।
यात्रा में श्रद्धालु अपने कंधों पर 11, 21, 31, 51 लीटर या उससे अधिक गंगाजल लेकर जा रहे हैं। हरिद्वार में मां गंगा का सबसे अधिक महत्व बताया गया है, इसलिए हर साल उत्तर भारत के करोड़ों शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपने-अपने गंतव्य को जाते हैं1।
यात्रा के दौरान शिवभक्त कांवडियों को श्रद्धालुओं ने फूल माला पहनाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर हरिद्वार में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।
पंचक के बीच कांवड़ यात्रा दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। बुधवार को भी बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री हरिद्वार पहुंच रहे हैं। झूमते-गाते कांवड़ यात्रियों को देखकर शहर का माहौल भी शिवमय हो गया है।
धर्मनगरी में तीसरे दिन छह लाख कांवड़ यात्रियों ने गंगाजल भरकर अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो गए। अब तक तीन दिन के अंदर 12 लाख 40 हजार कांवड़ यात्री गंगाजल भरकर यात्रा कर चुके हैं। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के मुताबिक, कांवड़ यात्री हरिद्वार पहुंच रहे हैं। इस पर न्यूज बनाओ