पौड़ी जिले में भी मौसम विभाग देहरादून द्वारा कल 13 सितंबर को जनपद गढ़वाल में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश तथा गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना व्यक्त की गई है। जिसके कारण नदियों नालों वी गजरो में तेज जल प्रवाह आने की भी संभावना है। जनपद में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए कल शुक्रवार को जनपद के कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शासकीय अर्ध शासकीय एवं निजी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केदो में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि जनपद पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत कल 13 सितंबर को कक्षा 1 से लेकर 12 तक संचालित सभी शासकीय, अर्ध शासकीय एवं निजी विद्यालयों के साथ आंगनवाड़ी केंद्र शैक्षणिक कार्यों के लिए बंद रहेंगे।