सिमली में बेस अस्पताल की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिल चुकी है,यह बात कर्णप्रयाग बिधानसभ क्षेत्र के विधायक अनिल नौटियाल ने कर्णप्रयाग में पत्रकार वार्ता करते हुए कही।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि सिमली बेस अस्पताल के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी और नौ नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री गैरसैंण के भराड़ीसैण में बेस अस्पताल की घोषणा कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना का चौथा चरण शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्रों में सडक सम्पर्क में सुधार होगा तथा सरकार ने नकल विरोधी कानून और भू क़ानून बनायें है जो शिक्षा और भू अधिकारों में सुधार करेंगे। कहा कि स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है जिससे कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा । गैरसैंण में छह करोड की पेयजल योजना और गौचर में 35करोडा रुपये की पेयजल की स्वीकृति हुईं हैं।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी,महेश,खिलदेव सिंह रावत,राकेश नेगी,एस एस बहुगुणा,बिक्रम सिंह नेगी,भास्कर डिमरी,जयदीप गैरोला ने कहा कि विधायक के आश्वासन पर पूर्ण बेस अस्पताल निर्माण संघर्ष समिति ने आन्दोलन नौ नवम्बर तक स्थगित कर दिया है, यदि नौ नवम्बर तक घोषणा नहीं होती है और साथ ही अस्पताल संचालन के लिए संसाधन नहीं मिलते तो 14 नवम्बर को देहरादून कूच का कार्यक्रम शुरू किया जायेगा।
पत्रकार वार्ता में भाजपा नगर अध्यक्ष सुभाष चमोली ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बिक्रम सिंह मिंगवाल जिला पंचायत सदस्य बिनोद नेगी गुलाब सिंह सिमली संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी महेश डिमरी बिक्रम सिंह मिंगवाल गुलाब सिंह पत्रकार दिनेश थपलियाल सतीश गैरोला लक्ष्मी प्रसाद कुमेडि दिनेश जोशी जितेन्द्र सिंह कालिका प्रसाद आदि मौजूद थे ।