उत्तराखण्ड

टेस्ट ड्राइव के बहाने गाड़ी लेकर रफूचक्कर हुआ युवक,सीसीटीवी खंगालती रही पुलिस

टेस्ट ड्राइव के बहाने गाड़ी लेकर रफूचक्कर हुआ युवक,सीसीटीवी खंगालती रही पुलिस

दिल्ली रोड स्थित पुराने वाहनों की एक दुकान में वाहन खरीदने आया युवक टेस्ट ड्राइव के बहाने थार कार लेकर फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के सती मोहल्ला निवासी जावेद की दिल्ली रोड पर मोहम्मदपुर गांव के पास रायल कार बाजार नाम से पुराने वाहन खरीदने और बेचने की दुकान है। गुरुवार दोपहर उनकी दुकान पर एक स्विफ्ट डिजायर कार आकर रुकी। कार को उनकी दुकान के बराबर एक प्रापटी डीलर के कार्यालय के बाहर खड़ी कर दी। कार सवार एक युवक उनकी दुकान पर आया, जबकि अन्य युवक कार में बैठे रहे। उसने दुकान में खड़ी पुरानी थार कार की कीमत पूछी। दुकानदार ने उसकी कीमत 14 लाख 50 हजार रुपये बताई। युवक ने कार की कीमत 12 लाख रुपये लगाई।

कुछ देर की बातचीत के बाद युवक ने कहा कि कार उसे पसंद आ गई है। उसने टेस्ट ड्राइव कराने के लिए कहा। इस पर दुकानदार ने कार में बैटरी और पेट्रोल डलवाकर उसे तैयार करा दिया। इसके बाद युवक कार को टेस्ट ड्राइव के लिए ले गया, लेकिन वापस नहीं लौटा।

लगभग आधा घंटा बाद दुकानदार ने युवक और कार की तलाश शुरू की, मगर कुछ पता नहीं चला। जब तक वह माजरा समझ पाता, तब तक युवक के साथी भी अपनी कार लेकर जा चुके थे। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।

Related posts

दुःखद हादसा-यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार समेत दो लोगों की मौत

Uttar Prime

उत्तराखंड में पहली अप्रैल से नया शिक्षा सत्र शुरू

Uttar Prime

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय गैरसैंण दौरे पर

Uttar Prime

Leave a Comment