यूपी की तरह अब उत्तराखंड पुलिस भी बदमाशों का सीधा एनकाउंटर कर रही है । बता दे देहरादून के देहात क्षेत्र में मांडुवाला में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हुई जिसमें लक्ष्मण सिंह रावत उर्फ लकी को पैर में गोली लगी है । मिली जानकारी के मुताबिक़ घायल बदमाश थाना क्लेमेंटाउन का हिस्ट्रीशीटर है जिस पर गैंगस्टर समेत कई संगीन अपराध दर्ज है
बदमाश पर चोरी ,नकब्जानी, एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर, अनैतिक देह व्यापार इत्यादि के कुल 14 मामले दर्जे हुए है
मुठभेड़ के दौरान बदमाश से पल्सर मोटरसाइकिल 280 व 315 बोर का देसी तमंचा व खोखा कारतूस बरामद हुए है।
वहीं सूचना मिलते ही एसएसपी देहरादून घटनास्थल पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली।