उत्तराखण्ड

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में राष्ट्रीय खेलों के लोगो, शुभंकर, एंथम, जर्सी और टॉर्च का भव्य लॉन्चिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत 28 जनवरी से होगी, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं. रविवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में राष्ट्रीय खेलों के लोगो, शुभंकर, एंथम, जर्सी और टॉर्च का भव्य लॉन्चिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान शुभंकर ‘मौली’ (मोनाल पक्षी) को नए अवतार में प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय खेल राज्यमंत्री रक्षा खडसे, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और खेल मंत्री रेखा आर्या हिस्सा लिया. वहीं चार शहरों में इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कार्यक्रम में प्रदेश के खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए कहा कि यह उत्तराखंड का दशक है. प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उत्तराखंड में देश का आठवां वेलोड्रोम बनकर तैयार हो गया है. उधम सिंह नगर जनपद में बने इस वेलोड्रोम की लागत लगभग 24 करोड़ रुपये है. इसके शुभारंभ के दौरान विधिवत पूजा-अर्चना की गई और इसका फीता काटकर उद्घाटन किया गया.

चार जनपदों में होगा आयोजन

राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड के चार जनपदों देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में किया जाएगा. खेल मंत्री ने बताया कि खिलाड़ियों के ठहरने और प्रतियोगिताओं के लिए सभी व्यवस्थाएं युद्धस्तर पर पूरी की जा रही हैं. सरकार ने राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता उत्तराखंड के खिलाड़ियों को नौकरी और नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है. यह आयोजन प्रदेश के युवाओं के लिए सुनहरे अवसर लेकर आएगा और राज्य के खेल क्षेत्र को नई पहचान देगा.

 

Related posts

हल्द्वानी से मुनस्यारी, पिथौरागढ़ और चंपावत के लिए आज से एक बार फिर उड़ान सेवा पुनः शुरू होगी

Uttar Prime

लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग अलर्ट मोड पर

Uttar Prime

बद्रीनाथ : ब्रेक फैल होने से बस रोड पर पलट गयी

Uttar Prime

Leave a Comment