उत्तराखण्ड

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में आज सचिवालय सभागार में आरबीआई के तत्वाधान में आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में आज सचिवालय सभागार में आरबीआई के तत्वाधान में आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बैठक में आरबीआई और गृह विभाग द्वारा विगत बैठक में दिए गए निर्देशों की एक्शन टेकन रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आज के डिजिटल युग में वित्तीय और साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए सभी बैंकर्स और इंप्लीमेंटेशन एजेंसी तथा विभागों के मध्य बेहतर तालमेल हो, वित्तीय अपराधों से संबंधित FIR, इन्वेस्टिगेशन, चार्जशीट, कंप्लायंस इत्यादि में तेजी दिखाई जाए। उन्होंने इस प्रकार के वित्तीय फ्रॉड को रोकने के लिए बड़े कारगर संस्थागत प्रयास किए जाने की आवश्यकता बताई।

उन्होंने इसके लिए जन सामान्य को जागरूक करने के साथ-साथ इस पर नियंत्रण पाने के लिए सुदृढ़ निकाय की भी आवश्यकता बताई। उन्होंने निर्देशित किया कि EOW (economic offence wing) जो अभी सीबीसीआईडी के अधीन कार्यरत हैं, इस एजेंसी को इंडिपेंडेंस एजेंसी बनाने के लिए कार्य करें। इस एजेंसी में एसटीएफ के अधीन काम करने वाली FFU (फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट) को भी मर्ज करने की कार्रवाई की जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन सेंटर में बैंक प्रतिनिधि की भी अनिवार्य उपस्थिति हो ताकि वित्तीय फ्रॉड करने वाले किसी भी संस्थान/फर्म की वेबसाइट/पोर्टल को तत्काल ब्लॉक किया जा सके और लोगों का वित्तीय नुकसान होने से तत्काल बचाया जा सके।

उन्होंने कहा कि लोगों से वित्तीय पूंजी प्राप्त करने वाली संस्थाओं/फर्म का नियमित निवेश (BUDS पोर्टल) की वेबसाइट https//www.niyamitnivesh.in पर पंजीकरण कराने के लिए सभी बैंकों की ओर से नोडल अधिकारियों की तैनाती भी की जाए। इससे लोगों को अधिकृत वित्तीय पूंजी प्राप्त करने वाले संस्थान की जानकारी प्राप्त होगी।

इस अवसर पर बैठक में सचिव श्री दिलीप जावलकर, महानिरीक्षक पुलिस श्री नीलेश आनंद भरणे, रिजर्व बैंक इंडिया के क्षेत्रीय निदेशक श्री अरविंद कुमार, महाप्रबंधक श्रीमती नीता एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

डोईवाला के जोली ग्रांट में हुआ बड़ा हादसा,थानों वन क्षेत्र के रामनगर वन बिट के जंगल में घास लेने गई पति पत्नी को हाथी ने उतारा मौत के घाट

Uttar Prime

सीएम हेल्पलाईन समीक्षा – News Site.Live

Uttar Prime

भारत-कजाकिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास काज़िंद- 2024 का 8वां संस्करण आज चमोली के औली स्थित सूर्या विदेश प्रशिक्षण नोड में संपन्न हुआ

Uttar Prime

Leave a Comment