उत्तराखण्ड

भालू के हमले में पोस्टमास्टर की मौत, SDRF ने किया शव रेस्क्यू

जनपद के सामा-मुनस्यारी मार्ग पर मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना में 20 वर्षीय युवक यश शर्मा की मौत हो गई। मूल रूप से महेन्द्रगढ़, पानीपत (हरियाणा) निवासी यश वर्तमान में पोस्ट ऑफिस में पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत था और आज सुबह डाक वितरण हेतु साइकिल से निकला था।

बताया गया कि मार्ग पर चलते समय अचानक एक जंगली भालू उसके पीछे लग गया। भालू को देखकर यश घबरा गया और उसकी साइकिल अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। गिरने के तुरंत बाद भालू ने उस पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर SDRF टीम कपकोट पोस्ट से उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल रवाना हुई। टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर खाई में उतरकर शव को बरामद किया और स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस को सौंपा.घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वन विभाग से भालू की गतिविधियों पर निगरानी और रोकथाम के लिए कदम उठाने की मांग की जा रही है। SDRF की तत्परता से शव को सुरक्षित निकालकर आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले किया गया।

Related posts

गुप्तकाशी: फर्जी जज हुआ गिरफ्तार

Uttar Prime

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी

Uttar Prime

मुख्यमंत्री धामी ने आज आई. आर. डी. सभागार देहरादून में आयोजित जागर लोक संस्कृति उत्सव में प्रतिभाग किया

Uttar Prime

Leave a Comment