त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत पौड़ी जिले में जिला पंचायत सदस्य पद को लेकर कुल 38 निर्वाचन क्षेत्रों से 181 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। जिसमें से 93 नामांकन पत्रों की जांच बीते रोज हुई और एक नामांकन पत्र प्रत्याशी का प्रस्तावक दूसरे निर्वाचन क्षेत्र का होने के कारण खारिज कर दिया गया। इसी क्रम में आज दूसरे दिन कुल 44 नामांकन पत्रों की जांच की गई जिसमें से दो नामांकन पत्रों को निरस्त कर दिया गया है। और 42 नामांकन पत्र वैध घोषित किए गए हैं।
जिला पंचायत सदस्य पद के आरओ एवं मुख्य कृषि अधिकारी वीके यादव ने बताया कि अब तक 137 नामांकन पत्रों की जांच हो चुकी है। जिसमें से तीन नामांकन पत्रों को निरस्त किया गया है। बताया कि आज निर्वाचन क्षेत्र 27 नौडी थलीसैंण से पार्वती देवी तथा 35 चैधार एकेश्वर से साधना देवी, दो उम्मीदवारों का नामांकन पत्र निरस्त किया गया है। उन्होंने बताया कि शेष नामांकन पत्रों की जांच कल 9 जुलाई को की जाएगी।