विकसित भारत संकल्प यात्रा राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर प्रदेश की जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ पहुंचा रही है। पौड़ी जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण अंचलों में पहुचकर असल मायने में सरकार को जनता के द्वार तक ले जाने का काम विकसित भारत संकल्प यात्रा करते नज़र आ रही है। कल्जीखाल विकासखण्ड की पबसोला गांव के दिनेश खर्कवाल बताते हैं कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से उनके गांव तक पक्की सड़क पहुंच गई है, जिससे ग्रामीणों को खासा आराम मिला है। भारत सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन से हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंच रहा है। क्षेत्र के नीवन पंवार ने बताया कि इस योजना से उनके गांव के लोगों को पानी के लिये दूर तक नहीं जाना पड़ता, जिससे समय की काफी बचत होती है।