उत्तराखण्ड

प्रदेश को एक हजार तीन सौ 76 नए नर्सिंग अधिकारी मिले

प्रदेश को एक हजार तीन सौ 76 नए नर्सिंग अधिकारी मिल गए हैं। देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 200 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्सिंग अधिकारी राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों की जनता तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाएगे। उन्होंने आशा जताई कि सभी नर्सिंग अधिकारी राज्य के विकास व जनसेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के मुद्दों पर जनता को शिक्षित करने का दायित्व भी नर्सिंग अधिकारियों पर है। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत ने बताया कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिये सरकारी अस्पतालों में ढांचागत सुविधाएं बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि नव नियुक्त सभी नर्सिंग अधिकारियों की तैनाती पर्वतीय क्षेत्रों के दुर्गम और अति दुर्गम स्वास्थ्य केन्द्रों में की जायेगी, जिससे दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जा सके।

Related posts

सरकार नहीं चाहती हो निकाय चुनाव,जनता के विश्वास को तोड़ने प्रदेश सरकार कर रही है काम- कांग्रेस

Uttar Prime

गोरखा समाज का इतिहास गौरवशाली संस्कृति, समृद्ध परंपराओं और अदम्य वीरता का प्रतीक:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

Uttar Prime

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दशहरा मोहत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

Uttar Prime

Leave a Comment