उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री धामी ने गौसीकुआं लोहियाहेड में वर्चुअल कांफ्रेंसिंग से पीएम मोदी़ द्वारा ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से बातचीत से संबंधित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गौसीकुआं लोहियाहेड में वर्चुअल कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी़ द्वारा ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से बातचीत से संबंधित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने लोगों को योजनाओं का लाभ लेने तथा जिला स्तरीय अधिकारियों को बेहतर कार्य करते हुए जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दूरस्थ क्षेत्रों के पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा हरिद्वार, उत्तराखण्ड के लाभार्थी भूदेव सिंह से बातचीत कर कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन, शहद उत्पादन के द्वारा आय के संसाधनों में वृद्धि पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने बताया कि हरिद्वार के भूदेव सिंह एक किसान हैं तथा मत्स्य पालन से जुड़े हैं। प्रधानमंत्री मोदीजी द्वारा हरिद्वार के किसान भूदेव सिंह की सराहना करना अन्य किसानों के लिये भी प्रेरणादायी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक करना और “जनभागीदारी“ को सुनिश्चित करना है।

Related posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में ₹1 करोड़ की लागत से बने सिटी फॉरेस्ट का लोकार्पण की

Uttar Prime

मुख्यमंत्री गैरसैंण के भराड़ीसैण में बेस अस्पताल की कर सकते हैं घोषणा- अनिल नोटियाल

Uttar Prime

मुख्यमंत्री धामी ने पंवासा के रजत जयंती वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग किया

Uttar Prime

Leave a Comment