उत्तराखण्ड

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर डकैती का मुखिया परवेज उर्फ बाबा को एसटीएफ ने पकड़ा

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर डकैती का मुखिया परवेज उर्फ बाबा को एसटीएफ ने मेरठ से पकड़ा। उसका सिर पर दो लाख का इनाम था। वह दिल्ली में अपने परिवार के साथ छिपकर रहता था। पुलिस ने उसके परिवार का पीछा किया। उसके पिता की बीमारी के कारण वह मेरठ गया था। वहां एसटीएफ के जासूसों ने उसे गिरफ्तार किया। परवेज पर अनेक राज्यों में डकैती और लूट के कई मामले लटके हुए हैं।

एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि 15 अक्तूबर 2022 को डोईवाला में शीषपाल अग्रवाल के घर पर डकैती हुई थी। शीषपाल कैबिनेट मंत्री के चचेरे भाई हैं। डाकू ने उनके घर से जेवरात और नकदी लूट ली थी।

पुलिस ने जांच करते हुए आठ आरोपियों को पकड़ा था। उनमें से एक ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया था। परवेज इस गैंग का नेता था। वह पुलिस से बचने के लिए अपना पता बदलता रहता था। उसपर और भी बहुत से अपराध के मुकदमे चल रहे हैं।

Related posts

तीसरा दशक उत्तराखण्ड का: सीएम धामी

Uttar Prime

UCC नियमावली समिति ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सोंपी रिपोर्ट, स्थापना दिवस के अवसर पर होगा लागू

Uttar Prime

मुख्यमंत्री धामी ने पंवासा के रजत जयंती वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग किया

Uttar Prime

Leave a Comment