उत्तरकाशी पुलिस ने 16 फरवरी की रात देहरादून-नौगांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुलदार की दो खालों के साथ एक वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार किया है। उत्तरकाशी पुलिस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी प्रशान्त कुमार ने यह जानकरी दी। श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर ने रिखनाड़ लाखामण्डल के जंगलों में गुलदार का शिकार किया था और उन्हें तराई के एरिया में उच्च दामों पर बेचने के लिये ले जा रहा था। गौरतलब है कि पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के निर्देश पर पुलिस वन्य जीव तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इसके तहत पुलिस और एसओजी की टीमें संदिग्धों पर लगातार कार्रवाई कर रही है।