राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस के अवसर पर आज से प्रदेशभर में पोलियो प्रतिरक्षण अभियान शुरू हो गया है। इसके तहत प्रदेश के पांच वर्ष आयु तक के 13 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी। प्रशासन ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पोलियो अभियान के सफल संचालन के लिये जरूरी निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अभिभावकों से बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो खुराक पिलाने की अपील की है।