उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार जिले के लिए लगभग 115 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार जिले के लिए लगभग 115 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर जिले के मंगलौर में आयोजित लाभार्थी सम्मान समारोह कार्यक्रम में श्री धामी ने कहा कि राज्य के विकास के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही. है। उन्होंने कहा कि विकास की मुख्य धारा से समाज के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाएं व सुविधाएं पहुंचाना ही सरकार की प्राथमिकता है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को आवंटित आवासों की चाबी, गैस कनेक्शन के साथ स्वयं सहायता समूहों को दी जाने वाली धनराशि के चेक, पीएम मातृ वंदन योजना के पात्रों को महालक्ष्मी किट भी प्रदान किये। वहीं, लक्सर में आयोजित कार्यक्रम में श्री धामी ने विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को चैक वितरित किए। इस मौके पर आयोजित म्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जन कल्याण से सम्बन्धित विभिन्न योजनाएं, प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखकर बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार समय-समय पर आम जनता तक सरकारी योजनाओं के पहुंचने की समीक्षा भी कर रही है।

Related posts

विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर आज प्रदेशभर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गये

Uttar Prime

राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किए जा रहे पहले और दूसरे चरण के सभी कामों को 31 मार्च 2024 तक पूरा करने के निर्देश दिए

Uttar Prime

टीचर स्‍कूल नहीं पहुंचे तो छात्र-छात्राओं ने खुद पेपर व उत्तर पुस्तिकाएं बांटी और दे डाली परीक्षा

Uttar Prime

Leave a Comment