चमोली पुलिस ने कल देर शाम एक बस के चालक को गिरफ्तार किया, जिसने शराब के नशे में बस को खतरनाक तरीके से चलाया और श्रद्धालुओं को श्री बद्रीनाथ की ओर ले जा रहा था। बस को गोविन्दघाट पुलिस द्वारा चामधार स्थित बैरियर पर रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने रुकने का इंकार किया।
चालक के मेडिकल परीक्षण में शराब के सेवन की पुष्टि हुई, और उन्हें विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया। बस को सीज कर लिया गया और थानाध्यक्ष विनोद रावत ने इस मामले में कार्रवाई की।
चमोली पुलिस ने जनमानस से अपील की है कि जब आप किसी ऐसे वाहन में सवार हों, जिसका चालक नशे में वाहन चला रहा हो, तो तुरंत इसकी सूचना डायल 112 पर दें।