उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री ने चारों धामों में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ ही इन्हें जल्द पूरा करने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने चारों धामों में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ ही इन्हें जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। धामी ने कहा कि सरकार गंगोत्री-यमुनोत्री धाम और महासू देवता मंदिर के श्रद्धालुओं के लिए गंगा-यमुना एक्सप्रेस नाम से विशेष ट्रेन संचालित करेगी। यह ट्रेन तमिलनाडु के मदुरै से चलने वाली कार्तिकेय एक्सप्रेस की तर्ज पर होगी। मुख्यमंत्री ने देहरादून में चारधाम के तीर्थ पुरोहितों, होटल एसोसिएशन, टूर ऑपरेटर और व्यापार मंडल के साथ बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यमुनोत्री के लिए जल्द ही हेली सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है। बैठक में मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा के दौरान बैरिकेडिंग और चेकिंग की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और यात्रा को सुगम और आसान बनाने के लिए इसे सरल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन विभाग को अन्य राज्यों से आने वाले निजी वाहनों पर ग्रीन कार्ड, ट्रिप कार्ड अनिवार्य करने की मांग का भी समाधान करने को कहा।

Related posts

गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के सिमली पहुंचने पर संघर्ष समिति के सदस्यों ने क्षेत्र की समस्याओं से सांसद को कराया अवगत

Uttar Prime

भारत की सशस्त्र सेनाओं के पूर्व सैनिकों के सम्मान में 14 जनवरी यानी आज प्रदेशभर में सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया

Uttar Prime

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूसीसी विधेयक उत्तराखंड 2024 को विधानसभा में पारित होने पर समस्त प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी

Uttar Prime

Leave a Comment