उत्तराखण्ड

भारतीय मानक ब्यूरो-बीआईएस ने प्रधानमंत्री आवास योजना में भारतीय मानकों के उपयोग को लेकर आज देहरादून में मानक मंथन कार्यक्रम आयोजित किया गया

भारतीय मानक ब्यूरो-बीआईएस की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना में भारतीय मानकों के उपयोग को लेकर आज देहरादून में मानक मंथन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें ग्राम्य विकास विभाग, शहरी विकास विभाग, नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ ही स्टैंडर्ड क्लब के विद्यार्थी और आम लोगों ने भागीदारी की। इस अवसर पर प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री Ganesh Joshi ने भारतीय मानक ब्यूरो की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि बीआईएस के मानक सुरक्षा और टिकाऊपन को सुनिश्चित करते हैं। उन्होंने सभी से बीआईएस द्वारा सत्यापित उत्पाद ही खरीदने का आह्वान किया। इस अवसर पर बीआईएस देहरादून शाखा के निदेशक व प्रमुख सौरभ तिवारी ने कहा कि बीआईएस एक राष्ट्रीय मानकीकरण निकाय हैं। इसके द्वारा भवनों की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए भी कई मानक तैयार किए गए है, जिसमें सीमेंट, सरिया, टाइल्स जैसे महत्वपूर्ण मानक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो पिछले लंबे समय से ग्राम पंचायतों से भी जुड़ा हुआ है और उन्हें कृषि व भवन निर्माण के मानकों की जानकारी दी जा रही है।

Related posts

विकसित भारत संकल्प यात्रा राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर प्रदेश की जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ पहुंचा रही है

Uttar Prime

उत्तरकाशी,चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के अधिक ऊंचाई वाले हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना

Uttar Prime

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सूचना प्रौद्योगिकी एवं गुड गवर्नेंस की बैठक ली

Uttar Prime

Leave a Comment