ड्रग इंस्पेक्टर चमोली मनवेंदर राणा ने थराली,देवाल,कुलसारी में दवा की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिबंधित दवाएं न रखने व बिना डाक्टर के किसी भी दवा की ब्रिकी नहीं करने की हिदायत दी। साथ ही कई मेडिकल स्टरों पर सफाई की उचित व्यवस्था नहीं थी वहीं कई स्टरों पर दवाई के रखरखाव की व्यवस्था भी गड़बड़ मिली और रजिस्टर चेक किया ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर संचालक को खामी मिलने पर फटकार लगाई साथ ही दोबारा गलती करने पर लाइसेंस कैंसिल करने की भी चेतावनी दी इस अवसर पर उन्होंने दस से अधिक दुकानों के दवा सैंपल लिए और एक्सपायरी दवाई नष्ट की, वहीं उन्होंने 28 सितंबर को गुप्ता क्लिनिक कुलसारी के द्वारा आवश्यक दस्तावेज न दिखाए जाने पर क्लीनिक को सील कर दिया था आज उन्हें आवश्यक दस्तावेज दिखाये जाने के बाद उन्होंने सील खोल दी है,ड्रग इंस्पेक्टर राणा ने बताया कि जल्दी ही दोबारा औचक निरीक्षण किया जाएगा उसमें खामी मिलने पर संबंधित संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, इस मोके पर डॉ मिथिलेश, राजस्व निरीक्षक राजेश्वरी, कांस्टेबल राजेश, भगवान सिंह आदि मौजूद रहे।