उत्तराखण्ड

रानीगढ़ पट्टी की आराध्य देवराड़ी देवी की देवरा यात्रा धनपुर में प्रवास करने के बाद चरखिल गवाड़ गांव पहुंची

देवल गांव स्थित रानीगढ़ पट्टी की आराध्य देवराड़ी देवी विभिन्न गांवों में अपनी दियाड़ियो व श्रद्धालुओं को दर्शन आशीर्वाद देते हुऐ धनपुर में प्रवास करने के बाद रात्रि विश्राम के लिये चरखिल गवाड़ गांव पहुंची। इससे पूर्व धनपुर गांव में सुबह देवी के पुजारियों और यात्रा में शामिल देवताओं के पार्श्वों ने देवी मां की विधि विधान के साथ पूजा की गई। उसके बाद चरखिल गवाड़ गांव पहुंचने पर दियाड़ियो व गांववासियों द्वारा देवी मां की पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया गया।

देवी मां की इस भ्रमण यात्रा में माँ देवराड़ी एवं हरियाली के पार्शव प्रदीप राणा, कमल देवली, गड़वे करण पाण्डेय, अध्यक्ष उमेद चौधरी, और राजपाल बिष्ट, भोगशास्त्री भगवती प्रसाद खंडूरी, आशीष पांडेय, सुखदेव चौधरी, माता के एरावाले साहिल और सौरभ, गंगा सिंह राणा, दर्शन सिंह बिष्ट, प्रदीप चौधरी, कोषाध्यक्ष लखपत सिंह बिष्ट, के अलावा कही भक्त माता के साथ यात्रा में सामिल हैं।

Related posts

प्रदेश को एक हजार तीन सौ 76 नए नर्सिंग अधिकारी मिले

Uttar Prime

आगामी कांवड़ मेले की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हरिद्वार में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए

Uttar Prime

चमोली: चौखंबा-थ्री की चढ़ाई के लिए निकली अमेरिका और ब्रिटेन की लापता ट्रेकर्स को वायुसेना और राज्य आपदा मोचन बल के दल ने सुरक्षित रेस्क्यू किया

Uttar Prime

Leave a Comment