उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड में वेडिंग डेस्टिनेशन विकसित किए जाने के लिए पर्यटन विभाग को 04 सप्ताह में पॉलिसी बनाने के मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश

उत्तराखंड निवेश और आधारिक संरचना बोर्ड (UIIDB) की बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि जून 2026 तक का लक्ष्य रखा गया है कि सभी कार्य तेजी से धरातल पर उतारे जाएं।सचिवालय में हुई इस बैठक में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद रहे। सीएम ने कहा कि विकास के साथ विरासत को भी बचाए रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने कहा कि गंगा कॉरिडोर ऋषिकेश और हरिद्वार के साथ ही कालसी में बनने वाले हरिपुर घाट को लेकर चर्चा हुई। एक टाइम बॉण्ड तय किया गया है। सीएम धामी ने कहा कि हमारे सभी जनप्रतिनिधि और स्टेकहोल्डर हैं उनसे हम चर्चा करेंगे बातचीत करेंगे। सीएम धामी ने कहा कि हमारी विरासत भी बनी रहे विरासत के साथ विकास हो यही बात पीएम मोदी भी कहते हैं। हम लोग योजना के साथ आगे बढ़ेंगे और सभी अधिकारियों को इसी के तहत निर्देशित किया गया है।

Related posts

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने राज्य में होमस्टे की बुकिंग के लिए ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल लॉन्च किया

Uttar Prime

घर बैठे पाएं बिजली बिल से जुड़ी सभी जानकारी, 1912 टोल फ्री सेवा से करें शिकायत का समाधान

Uttar Prime

मुख्यमंत्री धामी ने विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सुभाष रोड स्थित वेडिंग प्वाइंट में आयोजित दिव्यांग राज्य स्तरीय दक्षता पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में 89 दक्ष दिव्यांग कर्मचारियों, खिलाड़ियों एवं स्वतः रोजगाररत दिव्यांगजनों व उनके सेवायोजकों को राज्य स्तरीय दक्षता पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया

Uttar Prime

Leave a Comment