उत्तराखण्ड

पौड़ी जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने ली जिला योजना की समीक्षा बैठक,अनुपस्थित रहे अधिकारियों से स्पष्टीकरण किया तलब। पौड़ी गढ़वाल -26 जून 2025 रिपोर्ट- भगवान सिंह।

पौड़ी जनपद की नवनियुक्त जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने जिला योजना की समीक्षा बैठक ली, जिसमें कई अहम निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग, रेशम विभाग, सेवायोजन विभाग और सहकारिता विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी अनुपस्थित रहे, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इन विभागों के अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है और जब तक ये विभाग अनुपस्थिति का ठोस कारण नहीं बताते, तब तक इनका योजना मद का बजट जारी नहीं किया जाएगा।

जिलाधिकारी भदौरिया ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि जिला योजना के अंतर्गत मिलने वाले धन का उपयोग केवल जनहितकारी और परिणाम आधारित योजनाओं पर किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने विभागों से कम-से-कम एक नई और सार्थक योजना प्रस्तावित करें ताकि जिले में विकास कार्यों को मजबूती मिल सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फिजूल और कम प्रभावशाली योजनाओं को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। डीएम ने जोर देकर कहा कि केवल उन्हीं योजनाओं को प्रस्तावित किया जाए जिनका सीधा लाभ जनता को मिले और जिनके सकारात्मक परिणाम ज़मीनी स्तर पर दिखें। बैठक में जिलास्तरीय अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया।

Related posts

केदारघाटी में बारिश का कहर के बावजूद श्रद्धालुओं के लिए बड़ी उम्मीद बना एसडीआरएफ

Uttar Prime

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत में आयोजित दशहरा महोत्सव में प्रतिभाग किया

Uttar Prime

कार सवार युवक दिखा रहे थे स्टंट, पुलिस ने उतार दिया नशा।

Uttar Prime

Leave a Comment